बंद करे

क्रेड़ा

ऊर्जा (क्रेड़ा) विभाग

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)

जिला कोंडागांव

छत्तीसगढ़ जिले में पैतृक जिला बस्तर से 24 जनवरी 2012 को पृथक नवगठित जिला कोण्डागांव का गठन किया गया। इसके उपरांत दिनांक 01 मई 2012 को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा), जिला कोण्डागांव का गठन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाये संचालित है।

कार्यालय पता:

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)
एयरटेल टावर के पास बाजारपारा – कोण्डागांव,
सिविल लाईन, कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
जिला कोण्डागांव

ई-मेलः credakgn[at]gmail[dot]com/p>

कार्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी:-

  • राष्ट्रीय बयोगैस एवं खाद प्रबंधन कार्यक्रम
  • सोलर पावर प्लांट के माध्यम से ग्रामीण विद्युतीकरण
  • सोलर होम लाईट के माध्यम से ग्रामीण विद्युतीकरण
  • सौर ऊर्जा के माध्यम से आश्रम छात्रावास का विद्युतीकरण
  • सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्रों का विद्युतीकरण
  • सौर ऊर्जा के माध्यम से पुलिस थाना / बैस कैम्पों का विद्युतीकरण
  • सौर ऊर्जा के माध्यम से शाकीय भवनों का विद्युतीकरण
  • पेयल व्यवस्था हेतु सोलर हैण्ड पम्प स्थापना कार्य
  • सौर गर्म जल संयंत्र
  • पुलिस थाना बेस कैम्प में सोलर बैटरी चार्जर की स्थापना
  • बायोमास गैसीफायर कुक स्टोव्ह
  • बायोमास गैसीफायर संयंत्र
  • सोलर एल.ई.डी टास्क लाईट
  • सोलर स्टडी लैम्प