बंद करे

शिक्षा विभाग

विभाग प्रमुख : जिला शिक्षा अधिकारी

कार्य,नियम,कर्तव्य प्रत्येक राजस्व जिले का एक अधिकारी होगा जो जिला शिक्षा अधिकारी कहलायेगा । वह जिले में पूर्व माध्यमिक शाला स्तर तक को शिक्षा का पूर्ण प्रशासनिक प्रभारी होगा और उसका पर्यवेक्षण करेगा।तथा उस पर नियंत्रण रखेगा। यह संभागीय शिक्षा अधीक्षक (अब संयुक्त संचालक लोक शिक्षण) के नियंत्रक के अधीन रहेगा । टिप्पणी – मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 12.02.1985 से जिला शिक्षा अधिकारी के स्थान पर उप संचालक स्कूल शिक्षा अन्तःस्थापित किया गया था अब जिला सरकार की स्थापना के तहत दिनांक 01.07.1999 से जिला स्तरीय पद पुनः उन्नत होकर जिला शिक्षा अधिकारी के पदनाम से जाना जाऐगा । जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य कर्तव्य निम्नानुसार होगें —

  • उच्चतर माध्यमिक शालाओं और प्रशिक्षण संस्थाओं से सम्बद्ध अभ्यास शालाओं के पूर्व माध्यमिक तक के विभागों को छोड़कर अपने जिले की पूर्व माध्यमिक स्तर तक का सभी शासकीय शिक्षा संस्थाओं पर सीधा प्रशासनिक नियंत्रण रखना ।
  • शाला के अध्यापन,प्रबंध और अन्य कार्यों में मार्ग दर्शन करने और यह सुनिश्चित करने की दृष्टि से कि विनियमों,पाठ्यक्रमों तथा मान्यता चालू रखने और सहायक अनुदान भुगतान के लिऐ आवश्यक शर्तो का पालन किया जा रहा है। जिले को मान्यता का निरीक्षण करना ।
  • स्थानीय प्राधिकरणों और अशासकीय संस्थाओं को उनके प्रभार की शिक्षा के सम्बधिंत सभी विषयों में सलाह देना ।
  • अपने जिले में प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षाओं के आयोजन को व्यवस्था करना ।
  • अपने जिले के पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं मिडिल शालाओं का निरीक्षण करना।

शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल –

  • शास.हाई स्कूल सोनाबाल वि.ख.कोण्डागांव
  • शास.हाई स्कूल तोरण्डी वि.ख. माकड़ी
  • शास.हाई स्कूल बरकई वि.ख. माकड़ी
  • शास.हाई स्कूल चिगंनार वि.ख.फरसगांव
  • शास.हाई स्कूल अरण्डी वि.ख. केशकाल
  • शास.हाई स्कूल कोरगांव वि.ख. बड़ेराजपुर

शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री

  • शास.उच्च माध्य.वि.तहसीलपारा कोण्डागांव वि.ख.कोण्डागांव
  • शास.उच्च माध्य.वि. लंजोंड़ा वि.ख. फरसगांव
  • शास.उच्च माध्य.वि. बोरगांव वि.ख.फरसगांव

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित हाई स्कूल क्रमांक शाला का नाम

मॉडल स्कूल – 5 विकास खण्डो में 5 मॉडल स्कूल संचालित है

  • मॉडल स्कूल देवखरगांव वि.ख. कोण्डागांव
  • मॉडल स्कूल वनबेलगांव वि.ख. माकड़ी
  • मॉडल स्कूल बड़ेड़ोगर वि.ख. फरसगांव
  • मॉडल स्कूल गारगा(गुडरेपारा) वि.ख. केशकाल
  • मॉडल स्कूल बिश्रामपुरी वि.ख. बड़ेराजपुर

100 सीटर कन्या छात्रावास का:-

  • 100 सीटर कस्तुबा गांधी कन्या आश्रम कोण्डागांव
  • 100 सीटर कस्तुबा गांधी कन्या आश्रम माकड़ी
  • 100 सीटर कस्तुबा गांधी कन्या आश्रम फरसगांव
  • 100 सीटर कस्तुबा गांधी कन्या आश्रम केशकाल
  • 100 सीटर कस्तुबा गांधी कन्या आश्रम बड़ेराजपुर