प्रेस विज्ञप्ति – जिला प्रशासन कोण्डागांव द्वारा I2K स्टार्टअप इनक्यूबेटर केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसके अन्तर्गगत जिले तथा संभाग स्तर पर नवीन उद्यमियों /स्टार्टअप कम्पनियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु – कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव (छ.ग.)
प्रकाशित तिथि : 06/07/2023
जिला प्रशासन कोण्डागांव द्वारा I2K स्टार्टअप इनक्यूबेटर केंद्र की स्थापना की जा रही है । जिसके अन्तर्गगत जिले तथा संभाग स्तर पर नवीन उद्यमियों /स्टार्टअप कम्पनियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने की योजना है, अतः इस हेतु आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं ।
इस इन्क्यूबेशन प्रोग्राम में फाउंडर्स और स्टार्टअप्स को विभिन्न छेत्रों में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा जिससे की वो अपने स्टार्टअप आईडिया को एक सफल व्यवसाय में बदल सके । आवेदकों से निवेदन है की वे जल्द से जल्द नीचे दिए गए लिंक पर आवेदन कर इस मौके का उचित लाभ उठायें ।